योग प्रशिक्षकों ने ज्ञापन सौंप कर मानदेय बढ़ाने की मांग की…
सरायकेला: संजय मिश्रा झारखंड योग शिक्षक महासंघ के बैनर तले योग प्रशिक्षकों के मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और श्रम आयुक्त को ज्ञापन एवं मांग पत्र सौंपा है। महासंघ के प्रदेश सचिव आचार्य देबू चंद्र दे ने संबंध में उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय आयुष मिशन भारत सरकार के माध्यम से आयुष विभाग झारखंड द्वारा संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षकों को जो मानदेय दिया जा रहा है, वह काफी कम है।
जिसमें स्वयं की जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ परिवार का भरण पोषण करना संभव है। यह किसी भी कैटेगरी ऑफ वर्क मन में नहीं आता है। गवर्नमेंट ऑफ़ झारखंड डिपार्टमेंट ऑफ़ लेबर, एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट के दर से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। निर्धारित मानदेय न तो सम्मानजनक है। और ना ही जीवन यापन के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षकों को पार्ट टाइम कांट्रेक्चुअल का भी मानदेय नहीं मिल रहा है। इसलिए सभी ने सम्मानजनक मानदेय बढ़ाने की मांग की है।