Spread the love

जन्मदिन पर रक्तदान कर युवक गौरव ने दिया राष्ट्र प्रथम का संदेश…

सरायकेलाः संजय मिश्रा। अपने जन्मदिवस के अवसर पर सरायकेला के युवा व्यवसायी गौरव कुमार चौधरी सरायकेला के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने ब्लड बैंक सरायकेला के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दू कुमार सिंह एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी सहित मेडिकल टीम की उपस्थिति में रक्तदान किया। अन्य लोगों से भी अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों पर रक्तदान जैसे महादान कर अवसर को सेलिब्रेट करने और राष्ट्र सर्वोपरि और राष्ट्र प्रथम के जज्बे को सबसे आगे रखें। जिससे मानव जीवन हित के लिए किया गया रक्तदान राष्ट्र हित में कारगर साबित हो सके।

You missed