Spread the love

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास…

सरायकेला (संजय मिश्रा)

सरायकेला। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर जनहित में ली गई दो योजनाओं का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर और धूपबत्ती जलाते हुए फीता काटकर किया। इसके तहत सरायकेला प्रखंड के पाटाहेसेल गांव में 15वें वित्त के तहत 13 लाख 72 हजार रुपया की लागत से बनने वाले तालाब का शिलान्यास किया।

साथ ही सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कुम पंचायत में धर्मडीह गांव से सिजुडीह गांव तक यूनाइटेड फंड से 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान की हेमंत सरकार जमीनी स्तर पर आमजन के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित है। इसी के तहत स्थानीय ग्रामीणों की समस्या, आवश्यकता और मांग को देखते हुए जनहित में उक्त योजनाओं को लेकर कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसका लाभ स्थानीय ग्रामीण जन को मिलेगा।

You missed