मां दुर्गा मंदिर के सीढ़ी निर्माण के लिए जिप सदस्य शंभू मंडल ने किया सहयोग…
सरायकेला: संजय मिश्रा । इचागढ़ के गौरांगकोचा में बनाए जा रहे मां दुर्गा के भव्य मंदिर के सीढ़ी निर्माण के लिए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल द्वारा सीमेंट उपलब्ध कराए जाने का सहयोग किया गया। इसके तहत पूर्व में मां के दरबार में मत्था टेक कर किए गए सहयोग के संकल्प के आधार पर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने 100 बैग सीमेंट मां दुर्गा मंदिर के सीढ़ी निर्माण के लिए उपलब्ध कराया।
मौके पर उन्होंने कहा कि धर्म एवं परंपरा के रक्षार्थ हेतु कार्य आना ही सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर मौजूद डॉ भूषण मुर्मू द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी 100 सीमेंट बैगों को सुरक्षित रखवाया गया।
