Spread the love

गम्हरिया प्रखंड कार्यालय भवन में जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा आवंटित नहीं होने पर जिप सदस्यों ने जताया आक्रोश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। गम्हरिया प्रखंड कार्यालय भवन में जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा आवंटित नहीं होने के खिलाफ जिप सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा आवंटित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने बताया कि घंटे भर से वे प्रखंड कार्यालय भवन में गलियों में खड़े हैं। एवं ना ही उन्हें कोई रिसीव करने के लिए आया है और ना ही कोई कमरा आवंटित है। पूर्व में इसकी सूचना उन्होंने गम्हरिया के अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी है।

लेकिन अभी तक कोई कमरा आवंटित नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत तीन जिला परिषद सदस्य आते हैं। लेकिन हमेशा वह ऐसे ही आकर और वापस चले जाते हैं। कमरा आवंटित नहीं होने के कारण उन्हें बैठने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पोषण माह कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया है लेकिन अभी तक कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। किसी भी सेविका द्वारा उन्हें रिसीव नहीं किया गया है।

वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि वे जब से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत कर आई है लगभग डेढ़ बरस बीत गए हैं लेकिन अभी तक कमरा आवंटित नहीं होना प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है।

Advertisements

You missed