Spread the love

मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से चार दिनों बाद सुचारू हुई सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजलापूर्ति; लौटी खुशियां; विधायक प्रतिनिधि ने संयम के लिए नगर पंचायतवासियों का जताया आभार…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी के समीप श्रीराम हाइट्स कंस्ट्रक्शन साइट पर कराए जा रहे कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बीते 3 दिनों से पेयजलापूर्ति को लेकर सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ था। पेयजल को लेकर लोग 3 दिनों से हैरान-परेशान रहे। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र पाइपलाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य बीते सोमवार को पदाधिकारियों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए पाइपलाइन के मरम्मति कार्य को शुरू करवाया। लगभग 24 घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद पेयजलापूर्ति पाइपलाइन दुरुस्त होने के पश्चात सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की पेयजलापूर्ति मंगलवार को सुचारू हो पाई। पेयजलापूर्ति सुचारू होते ही 3 दिनों से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। और उनके चेहरे पर खुशियां लौटी हुई देखी गई।

इधर मामले पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने 3 दिनों से पेयजल के लिए जूझ रहे क्षेत्र के लोगों के संयम के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जनहित के सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता से जुड़े पेयजलापूर्ति के साथ ऐसी घटना काफी दुखद और गंभीर मामला है।

भविष्य में इस प्रकार की जनता को परेशान करने वाली घटना नहीं घटे इसे विभाग को नियम के तहत कठोरता से कार्यवाही करते हुए सुनिश्चित करना चाहिए। ताकि एक व्यक्ति विशेष के कारण नगर पंचायत क्षेत्र की बड़ी आबादी को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़े। इधर बिना सूचना दिये कंस्ट्रक्शन साइट पर खुदाई करने के मामले को लेकर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा भी नोटिस जारी किया गया है।

बताते चलें कि 3 दिनों पूर्व सरायकेला के पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के श्रीराम हाइट्स कंस्ट्रक्शन साइट पर खुदाई के दौरान पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Advertisements

You missed