चाकुलिया JMM विधायक कार्यालय में शिबू सोरेन और स्व. सुनील महतो का जन्मदिन मनाया काटा केक…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:
चाकुलिया विधायक कार्यालय में गुरुवार को झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन और जमशेदपुर के शहीद पूर्व सांसद सुनील महतो की जन्म जयंती मनायी गई. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने केक काटकर झामुम सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी आयु की कामना की गई.
साथ ही पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सूत्री के अध्यक्ष साहेब राम मांडी, राकेश मोहंती, बलराम महतो, मुखिया दशरथ मुर्मू, सुभदीप दास, असगर खान, गौतम शर्मा, प्रणव बेरा, राजा राम गोप, अक्षय नायक, मोहन माईती, विशाल बारीक, मो गुलाब, रसीद खान आदि उपस्थित थे.
