Advertisements
Spread the love

साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे शिकारीपाड़ा विधायक अलोक कुमार सोरेन

कई परिसंपति का किया गया वितरण 

संवाददाता : झंटू पाल

काठीकुंड: दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि शिकारीपड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार सोरेन मौजूद थे । विधायक आलोक सोरेन ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारी को जो झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनको जन-जन तक पहुंचाएं ,गांव तक पहुंचाएं ,गांव के लोगों को बताए ताकि लोग इसका लाभ उठा सके। इस मौके पर प्रखंड के कई दूर दराज गांव से आएं लोगों ने अपनी समस्या को विधायक के समक्ष रखा जिसके बाद विधायक ने सभी की समस्याओं जल्द जल्द निष्पादन करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया की सप्ताह में दो बार जनता दरबार का आयोजन किया जाना है जिसमें से सभी विभाग के कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहते हैं। प्रखंडवासियों की समस्याएं को जल्द जल्द स समाधान करने की कोशिश करते हैं , कार्यक्रम में आएं आवेदन को अधिक से अधिक आवेदनों का समाधान किया गया । बता दें की साप्ताहिक जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को सरकार को द्वारा संचालित कई योजनों का वितरण भी किया गया। जिसमें 04 पेंशन स्वीकृति ,06 मंईया सम्मान योजना ,04 आबुआ आवास योजना, 6 आयुष्मान कार्ड,02सोलर पम्प, 01व्हील चेयर ओर एक सहायिका नियुक्ति पत्र दिया गया , जेएसएलपीएसक्रेडिट लिंकेज के तहत 9 लाख चेक वितरण किया गया। इस मौके पर काठीकुंड अंचलाधिकारी ममता मरांडी, बीपीओ नजीर हेंब्रम , प्रखंड चिकित्सा प्रभारी अरविंद कुमार ,थाना प्रभारी तिरीपुरारी कुमार ,जेएसएलपीएस उमाशंकर भगत ,कृषि विभाग से डायमंड कुणाल राज, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दिलशाद अंसारी ,सीडीपीओ गीता अल्बीना बेसरा, अंचल ओर प्रखंड के सभी कर्मचारी सहित आंगनबाड़ी सेविका,साहिका, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत के मुखिया,स्कूली बच्चे और दूर दराज गांव से ग्रामीण इस जनता दरबार में मौजूद थे।

You missed