Spread the love

पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को अर्पित श्राद्ध सुमन …

ईचागढ़ (रंजित सहदेव) चांडिल डेम जलाशय नौका बिहार कार्यालय परिसर में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप और सदस्यों ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी को उनके पुण्य तिथि को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । अध्यक्ष नारायण गोप कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य भजन गोप बिनोद रजवार उपेन मांझी कार्तिक महतो सुनीता टुडु सनातन टुडु भैरव गोप पवन गोप आदि उपस्थित थे