सड़क दुर्घटना में घायल योगेश्वर मंडल से मिले पूर्व विधायक मंगल सोय।
घायल के उपचार के लिये आर्थिक मदद करे श्री सीमेंट प्रबंधन, अन्यथा आंदोलन।
सरायकेला: खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने सड़क दुर्घटना में घायल मुरुप गांव के योगेश्वर मंडल का घर पहुंच कर हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण़ योगेश्वर मंडल को इलाज कराने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि बीते 29 नवम्बर को श्री सीमेंट कंपनी से निकली एक भारी वाहन (युपी63टी-0849) द्वारा सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर गोविंदपुर पुलिया के पास धक्का मारने के कारण योगेश्वर मंडल गंभीर रुप से घायल हो गये थे.
उन्होंने श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन से योगेश्वर मंडल के इलाज के लिये समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही उन्हें मुआवजा देने की भी मांग की है. मंगल सोय ने कहा कि यदि श्री सीमेंट कंपनी घायल योगेश्वर मंडल के उपचार के लिये आर्थिक मदद या मुआवजा नहीं देता है तो कंपनी के विरोध स्थानीय जन समुदाय आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि श्री सीमेंट कंपनी से निकलने वाली भारी वाहनों में ओवर लोड़ रहता है.
साथ ही कंपनी से निकलने वाली भारी वाहनों के कारण अक्सर सड़क जाम रहता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी गाडियों के ओवर लोड की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा स्थानीय लोगों के साथ मिल कर कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान मुख्य रुप से सरायकेला पूर्वी मंडल अध्यक्ष राम प्रकश महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष चितन महतो, अशोक महतो, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुनील मंडल के अलावे कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.