Spread the love

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की छाई उजास नाइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्राओं ने मनाया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव…

अर्जुन कुमार नामकुम:राँची/अनगड़ा । अनगड़ा प्रखंड के मासु स्थित नाइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से मनाया श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव । इस अवसर पर अपने स्कूल परिसर को साफ सफाई किया मिलकर दिया जलाया । नर्सिंग स्कूल के छात्राओं ने बताया कि उन्हें दीपावली के जैसा ही लग रहा है सभी इससे एक त्योहार के रूप में मना रहें हैं आज का दिन ऐतिहासिक होगा ।

संस्था के चैयरमेन अजित महतो ने सभी विद्यार्थियों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुभकामनाएं दिया व सफल जीवन का कामना किया । महोत्सव मनाने में मनीषा लक्ष्मी राधा आरती सिमा अनूपा सुनीता रुचि अमीरा निकिता गीता चन्द्रिल उर्मिला सिवनी रिन्यू निकला आकांक्षा सुमन समेत दर्जनों विद्यार्थी शामिल रहें ।

You missed