Spread the love

3001 महिलाओं के भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 73 कुंज का श्री श्री अखंड युगल हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला थाना क्षेत्र के टिऊनियाँ गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 73 कुंज के श्री श्री अखंड युगल हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ शुक्रवार की प्रातः 10:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसमें 3001 महिलाएं कलश लेकर गाजियाबाद के साथ 73 कुंज मंदिर टिऊनियाँ निकली। जो पीले वस्त्र की विशेष परिधान में 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए खरकाई नदी के जगन्नाथ मंदिर घाट पहुंची। जहां पुजारी द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। इसके बाद व्रती महिलाओं ने कलश में जल भरकर सरायकेला बाजार से नोरोडीह एवं केंदुडीह से चंद्रपुर होते हुए टिऊनियाँ गांव में आयोजन स्थल पर पहुंची। उक्त जानकारी देते हुए भक्त धीरेंद्र महतो ने बताया कि 73 कुंज आयोजन स्थल पर पहुंचने के पश्चात पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना एवं गंधादिवस के धार्मिक संस्कार किए गए।

Advertisements
Advertisements

इसके पश्चात कलश यात्रा में शामिल सभी व्रती महिलाओं के बीच शरबत एवं प्रसाद का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार से अखंड युगल हरिनाम का शुभारंभ किया जाएगा। और नौ दिवसीय उक्त धार्मिक महायज्ञ का आगामी 8 अप्रैल को धुलोट, प्रसाद वितरण एवं कलश विसर्जन के साथ समापन किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजन की व्यवस्थापक राम बाबा आश्रम विजय दुगनी के प्रमुख मृत्युंजय चैतन्य ब्रह्मचारी सहित आयोजक समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र महतो, सचिव श्रीनिवास महतो, कोषाध्यक्ष दिनेश महतो एवं सदस्य प्रेमचंद महतो, कैलाश महतो, मनोहर महतो, मोहन महतो, बबलु लोहार, लोबिन लोहार, छुटू महतो, झंटू महतो, सुनील महतो, शिवचरण महतो, मनसा महतो, कार्तिक महतो, भागीरथ महतो, लवीन महतो, राधेश्याम महतो, हरि महतो, जागेश्वर महतो, सुनील महतो, पुकलु महतो, अरुण महतो, आदित्य महतो, अजीत महतो, राजेश महतो, रवि महतो, शिवचरण महतो, कांग्रेस महतो, तिलक बारिक, पप्पू महतो, सत्यनारायण महतो एवं सुशील महतो सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed