Advertisements

युवक चार दिनों से लापता, सनहा दर्ज
सिल्ली:(कमलेश दुबे) सिल्ली मुस्लिम टोला निवासी खातून बीबी का 22 वर्षीय पुत्र मो सलीम पिछले चार दिनों से लापता है। इसको लेकर युवक के माँ खातून बीबी ने सिल्ली थाने में युवक के गुमशुदगी को लेकर एक सनहा दर्ज कराया है। युवक के भाई मो कलीम ने बताया कि उनका भाई मो सलीम पिछले 19 फरवरी को दिन के करीब 11 बजे अपनी बहन रुखसाना परवीन को यह कह कर घर से निकला है कि वह कपड़ा खरीदने रांची जा रहा है। शाम तक वापस आ जायेगा। लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन लगाया तो बन्द मिला फिर उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मां ने पुलिस से बेटे को ढूंढने में मदद करने की अपील की है।
