कार्यालय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बलियापुर…
सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार आज दिनाकं 20. 03.2024 को आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ए०सी०सी० सिन्दरी में गठित Voter Awarneess Forum की बैठक सह कार्याशाला का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया। विगत संसदीय निर्वाचन 2019 में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की सूची में ए०सी०सी सिन्दरी के मतदान केन्द्र सं० 407 एवं 422 भी सम्मिलित है।
इस दृष्टिकोण से Turn Out Implementtion Plan के तहत संस्थान के कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम किये गये। Voter Awarness Forum के नोडल पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार पांडेय, सी०एस०आर० प्रबंधक ए०सी०सी सिन्दरी ने अपने सभी कर्मियों को लोक सभा निर्वाचन में अपने मत का प्रयोंग करने की अपील करते हुए विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को चलाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी योग्य मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने ए०सी०सी० संस्थान से अपील किया कि संस्थान अंतर्गत कार्य करने वाल सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियाँ VAF के माध्यम से संचालित करते रहें। योग्य छुटे हुए मतदाताओं का निबंधन अविलंब कराने का निर्देश उपस्थित बी०एल०ओ० एवं पर्यवेक्षक को दिया गया।
उपस्थित युवा मतदाता जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे उन्हें शुभकामनाएँ दी गयी एवं मतदान क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। आज के कार्यशाला में प्रबंधक (मानव संसाधन) आमरिन ईकबाल, प्रबंधक (सी०एस०आर) श्री प्रदीप कुमार पांडेय, निर्वाचन प्रभारी श्री रवि चौरसिया, क्षेत्र के बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक एवं मतदातागण उपस्थित थे।