सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के दिए गए नारे जय जवान जय किसान को साकार करते हुए भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय ने खेतों में लहलहाती हरे भरे धान की फसलों के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हेसा गांव में स्कूली बच्चों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए भारत माता की जय के जयकारे लगाए गए। मौके पर उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत की भूमि और समाज हमेशा से कृषि प्रधान रही है। और किसान हमेशा से अन्नदाता रहे हैं। इसी मूल परिकल्पना के साथ खेत, फसल और किसानों का सम्मान करते हुए खेत में लहलहाती धान की फसलों की हरियाली के बीचो बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन को यादगार के रूप में मनाते हुए झंडोत्तोलन किया गया है।
