Spread the love

बहरागोड़ा स्वास्थ केंद्र में मानसी प्लस परियोजना द्वारा 361 साहियायों का हुआ कौशल जाँच…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मानसी प्लस परियोजना की ओर से पुरे नौ दिन में 361 साहियायों का कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन कार्यक्रम समापन बुधवार को हुआ. पुरे पर्यवेक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि मानसी प्लस की इस प्रकार कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है जो आगे चल कर हमारे जो उदेश्य है शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना सचमुच में हमलोग सफल हो पाएंगे.

Advertisements
Advertisements

साहियायों को बारीकी से सभी प्रकार की कौशल जाँच जैसे हाथ धोने का विधि, बच्चा का वजन लेने का विधि, तापमान लेने का विधि, शिशु को कम्बल में लपेटने का विधि, दम घुटा शिशु के लिए चूसन पंप का प्रयोग विधि, ओआरएस घोल बनाने के विधि, निमोनिया बीमारी के लिए तेज सांस की गिनती आदि जाँच के लिए प्रशिक्षण दिया गया. विश्वास है कि सभी साहियायों का काम पे गुणवत्ता के साथ सही से नवजात शिशु का देखभाल हो पायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड समन्वयक, बीपीएम, बीएएम, एसटीटी, बिटीटी व पुरे मानसी टीम की अहम भूमिका रही.

Advertisements

You missed