Spread the love

जिले के चार प्रखंड और दो नगर निकायों में आयोजित किया

गया आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम।

सरायकेला। सरकार के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को जिला अंतर्गत सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत भवन, खरसावां प्रखंड के जोजोडीह पंचायत भवन, ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड पंचायत भवन तथा चांडिल प्रखंड के खूंटी पंचायत भवन सहित दो नगर निकाय क्षेत्र आदित्यपुर नगर निकाय के वार्ड संख्या 6 एवं कपाली नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा विभिन्न विभाग द्वारा संबंधित कुल 2154 आवेदन प्राप्त किए गए। जबकि उनमें से 1354 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर शिविरों में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच, एवं कोविड-19 सैंपल टेस्ट और कोविड-19 टीकाकरण केंद्र आयोजित कर लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविरों में उपायुक्त के निर्देश पर निर्वाचन विभाग संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। जहां मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने तथा किसी भी प्रकार के सुधार करने के लिए आवेदन दिए गए। इस दौरान लोगों को 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सदस्यों को मतदाता सूची में नाम जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।

Advertisements
Advertisements

इसके तहत चांडिल प्रखंड के खूंटी पंचायत भवन में इचागढ़ विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का शुभारंभ किए। खरसावां प्रखंड के जोजोडीह पंचायत भवन में सरायकेला अनुमंडलाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का जायजा लेते हुए लाभुकों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील की। और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस दौरान सरायकेला के मोहितपुर पंचायत भवन में कुल 489 आवेदन प्राप्त करते हुए 403 मामलों का निष्पादन किया गया। खरसावां के जोजोडीह पंचायत भवन में कुल 301 आवेदन प्राप्त करते हुए 141 मामलों का निष्पादन किया गया। इचागढ़ के लेपाटांड पंचायत भवन में कुल 341 आवेदन प्राप्त करते हुए 171 मामलों का निष्पादन किया गया। चांडिल के खूंटी पंचायत भवन में कुल 331 आवेदन प्राप्त करते हुए 156 मामलों का निष्पादन किया गया। आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 6 स्थित बेसिक स्कूल बंगाल पाड़ा में कुल 210 आवेदन प्राप्त करते हुए 154 मामलों का निष्पादन किया गया। नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 6 मस्तानी बाबा मजार रोड में कुल 86 आवेदन प्राप्त करते हुए सभी 86 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

Advertisements

You missed