Spread the love

डूडरा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन के हाथों दिया गया

कई वंचित लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र

सरायकेला। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत डूडरा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई।जहाँ झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार समेत प्रखंड व अंचल के कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे। मंत्री चंपई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिसके बाद उन्होंने जनता की समस्या जल संकट से रूबरू होते हुए खुले मंच पर जल निगम के ठेकेदार पर बरसे। उन्होंने कहा दो 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक घर-घर तक पानी नहीं पहुंच पाया ।जो विचारधीन है।वहीं उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को उक्त ठेकेदार की लापरवाही पर उचित कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आज झारखंड में हेमंत सरकार की पहल से इस प्रकार का कार्यक्रम कर लाभुकों को लाभ दिया जा रहा है।जहाँ कई वर्षो से वंचित लाभुक आज लाभान्वित हो रहे है। और आगे भी झारखंड की हेमंत सरकार आम जनता को सरकारी लाभ लाभ दिलाने के लिए कार्य करती रहेगी और प्रति व्यक्ति तक उनके योग्य अनुसार उन्हें लाभ मिलता रहेगा।

यह झारखंड की हेमंत सरकार का सपना है जो अब जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। वहीं क्षेत्र की जनता भी अब काफी खुश नजर आ रही है जिस प्रकार आपके अधिकार ,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है ।इसमें योग्य लाभुकों को सीधा लाभ मिल रहा है ।वहीं क्षेत्र की जनता भी अब झारखंड सरकार की इस पहल से काफी खुश है। और उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।इसी बीच झारखंड सरकार के परिवहन आदिवासी कल्याण मंत्री माननीय चंपई सोरेन ने योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। वहीं इस कार्यक्रम में झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, मोतीलाल प्रधान, छाया कांत गोराई, गोपाल महतो, विसु दलाई, मानिक गोप आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed