Spread the love

झारखंड सरकार की पहल से लोगों को मिल रहा है सीधा लाभ : चम्पई सोरेन

सरायकेला : राजनगर प्रखंड क्षेत्र के एदल पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ परिवाहन मंत्री चम्पई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि राज्य बनने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने  आपके अधिकार ,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

 

लोगों की सभी प्रकार की समस्या ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है ।क्योंकि पंचायत, प्रखंड एवं जिला के पदाधिकारी के द्वारा लाभुकों की समस्याओं को निदान किया जा रहा है।इसी दौरान उन्होंने कहा कि गांजीया डैम का निर्माण 132 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसमें गम्हरिया प्रखंड के नुआगाढ़ , ईटागाढ़, डुडरा, जयकान एवं राजनगर प्रखंड के केन्दमुंडी, गेंगेरुली आदि पंचायत में डैम का पानी केनाल के माध्यम से पहुंच जायेगा। तथा किसानों को पानी के लिए सोचना नहीं होगा।

पानी पहुंचने के बाद किसान तीन तीन फसल आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति के बच्चों के लिये नुआगाढ़ पंचायत में आवासीय विद्यालय बनाया जायेगा।उन्होंने यह भी कहा कि हाता – चाईबासा मुख्य मार्ग के हेंसल पेट्रोल पम्प से एदल, खीरी होते हुए आरआईटी आदित्यपुर तक सड़क मरम्मती का कार्य बहुत जल्द होगा। इसका डीपीआर तैयार हो चुका है।वहीं मंत्री द्वारा एदल सड़क बनने की बात सुन स्थानीय ग्रामीण काफी खुश है।और उनमें सड़क निर्माण के लिए मंत्री चम्पई सोरेन का आभार व्यक्त किया है।बता दें कि एदल पंचायत की जनता कई वर्षो से सड़क निर्माण की आस लिए बैठे है।शिविर के दौरान मंत्री के बयान के बाद अब स्थानीयों लोगों में उम्मीद जगी है।लोग काफी उत्साहित है।वहीं प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने सदियों अंधेरे में रहे ग्रामीणों को आंगन में दीपक की लौ जलाकर ग्रामीणों को प्रकाश देने का कार्य किया है।

जिसका सीधा लाभ वंचित लाभुकों को मिल रहा है। शिविर के माध्यम से लोग अपने पंचायत में ही समस्याओं का निदान हो रहा है।उन्होंने कहा कि पहले पेंशन के लिए सिमीत आवेदन होते थे। अब सीमा को हटाते ही लोग सीधा लाभ दिया जा रहा है।अब लाभुकों को इंतजार करना नहीं पड़ेगा।वहीं इस शिविर में उपविकास आयुक्त (डीडीसी ) प्रवीण कुमार गगराई ने कहा कि कोरोना काल में विकास कार्य धीमी पड़ गयी थी। शिविर के माध्यम से लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों का निबंधन किया जा रहा है पशुधन के लिए आवेदन लिया जा रहा हैवहीं शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाया गया। स्टॉल के माध्यम से लोगों को जानकारी भी दिया गया।शिविर में कुल 419 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 283 ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

इस मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर उमा महतो, डीडीसी प्रवीण गगराई, प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, सीओ धनंजय कुमार, बीपीओ मनोज तियु,पंचायत सेवक गणेश पड़िहारी, रोजगार सेवक पंकज महाकुड़, मुखिया संगीता सरदार,पूर्व मुखिया शंभु सरदार, पंचायत समिति सदस्य संटु नायक, झामुमों केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो,झामुमो बुद्धिजीवी मंच के छाया कांत गोराई आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed