सरायकेला। राजनगर प्रखंड के पोटका पंचायत अंतर्गत कासिदा डैम के समीप ग्रामीणों एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक रखी गई। जहां मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन उपस्थित हुए। उन्होंने कासिदा डैम के बारे में ग्रामीणों के साथ वार्ता की। और उन्होंने डैम के जल को चार पंचायत के 40 मौजा में सिंचाई की समुचित व्यवस्था कराने का निर्णय लिया। और जल संसाधन विभाग को 15 दिनों के अंदर इस परियोजना को शुरू करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग अधीक्षण अभियंता भावानन्द मंडल,कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता शिवराम गागराई, कनीय अभियंता आकाश कच्छप,ब्ररजेंद्र सोरेन,अरुण केरकेट्टा,हीरालाल हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे। बैठक में छाया कांत गोराई, गोपाल महतो,घरमा मुर्मु,हीरालाल सतपथी, राकेश सतपथी ,सनन्द कुमार आचार्या, सूर्यराय सिंहदेव,बीटी दास, दीपक महतो,दशरथी परीक्षा,पूर्व मुखिया(बिजाडीह)सुधीर कुमार हांसदा,अमन हांसदा,छोटेराय मार्डी,पोटका पंचायत मुखिया पति सुपाय जारिका, कटंगा मुखिया पति जर्मन टुडु,पोगरो मुर्मु,राथुराम हांसदा,पिरु हांसदा, चार से पांच पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।