सरायकेला के दुगनी में ट्रक ने बाइक को कुचला, बाइक चालक गंभीर
सरायकेला: सरायकेला के दुगनी में सोमवार शाम को एक ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। जिसमें बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक का नाम धनंजय केवथ 40 वर्षीय है जो खरसावां के शिमला गांव का रहने वाला है।
बता दें कि धनंजय कांड्रा से वापस अपने घर सिमला गांव लौट रहा था। जबकि ट्रक सरायकेला की ओर से टाटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान दुगनी में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को कुचल दिया। जिसमें बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। वहीं इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जानकारी हासिल की जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को रोड एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया
