Spread the love

भाजपा नेता अमित केसरी के प्रयास से खरसावां के दो दिव्यांगजनों को लगे

अमेरिका मेड एलएन4 कृत्रिम हाथ

सरायकेला। सेवा ही संकल्प है की मूल भावना के साथ भाजपा नेता अमित केसरी के प्रयास से खरसावां के दो दिव्यांगजनों को अमेरिका मेड एलएन4 कृत्रिम हाथ नि:शुल्क लगाए गए। अपने चाचा रतन केसरी से मिली जानकारी के आधार पर भाजपा नेता अमित केसरी द्वारा डलाईकेला के परमेश्वर मंडल, शिमला निवासी वीरेन केवट एवं खरसावां के मोहम्मद अगाज अंसारी को रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला रॉयल एंड क्वीन के तत्वाधान ब्राह्मणी क्लब राउरकेला में आयोजित शिविर में ले जाया गया।

 

जहां परमेश्वर मंडल और वीरेन केवट का अमेरिका मेड एलएन4 कृत्रिम हाथ नि:शुल्क लगाया गया। जबकि हाथ सेटिंग नहीं होने के कारण मोहम्मद अयाज अंसारी का कृत्रिम हाथ नहीं लग सका। अमित केसरी ने बताया कि शिविर में कुल 104 दिव्यांगजनों के कृत्रिम हाथ लगाए गए। और सभी के चेहरों पर अपने रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकने की खुशियां छलक उठे। शिविर में राउरकेला के विधायक शारदा नायक, कमिश्नर दिव्य ज्योति पराडा, सुंदरगढ़ के उपायुक्त निखिल पवन कल्याण, एसपी मुकेश कुमार भामू, रोटरी क्लब के चेयरमैन अजय अग्रवाल, निगम अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, विवेक अग्रवाल, विशु दे सहित रोटरी क्लब की सभी सदस्यों की उपस्थिति में नि:शुल्क कृत्रिम हाथ लगाने के कार्य किए गए।

You missed