मन में दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन के भाव हो तो जीवन का हर लक्ष्य है मुमकिन
सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर विभाग के तत्वाधान विद्यालय के शांतिकुंज में आयोजित उक्त शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने की। शिविर में मुख्य रूप से महानगर कार्यवाहीका अपर्णा सिंह, विभाग कार्यवाहीका कंचन राम, विभाग कार्यवाहीका सुधा प्रजापति एवं अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख पाखीला बोरो उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप की वर्ल्ड चैंपियन कोमोलिका बारी ने उपस्थित बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति और प्रबल लग्न की भावना हो तो जिंदगी का हर लक्ष्य आसान हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं को शाखा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के खेल एवं योग इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास के विषय में जानकारी दी गई। शिविर में शिशु मंदिर सरायकेला एवं शिशु मंदिर सीनी की छात्राओं ने भाग लिया। उक्त दोनों विद्यालयों की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
