बाना टांगरानी में डायरिया का प्रकोप, एक व्यक्ति की डायरिया से मौत, सात अस्पताल में भर्ती
सरायकेला: राजनगर प्रखंड अंतर्गत बाना पंचायत क्षेत्र के बाना एवं टाँगरानी इन दिनों दो गांव में डायरिया का प्रकोप से कई मरीज प्रभावित है।वहीं रविवार की अहले सुबह लगभग 2:30 बजे बाना गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग भक्तु महतो की डायरिया से मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक अब तक अस्पताल में लगभग 30 डायरिया के मरीज आ चुके है। फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में कुल 7 डायरिया से पीड़ित मरीज ईलाजरत है, वहीं एक कि मौत हो गई, और एक की गंभीर स्थिति के कारण एमजीएम रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि डायरिया जैसी बीमारी से आज के समय में मरना कहीं ना कहीं है दर्शाता है कि स्वास्थ्य सेवा हमारे ग्रामीण क्षेत्रों काफी कमजोर है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिला स्तरीय टेक्निकल टीम लाकर जांच करें कि आखिर क्या वहज है, इसकी उच्चस्तरीय जांच करें, ताकि डायरिया जैसी बीमारी से ग्रामीणों को निजात मिल सके।
वहीं राजनगर में रविवार को कुल 7 डायरिया के मरीज इलाजरत है। जो इस प्रकार से है।
1)सुभाष महतो (7 वर्षीय बालक) टंगरानी गांव से
2)सिखा महतो (40वर्षीय महिला) बाना गांव से
3)गुरुवा तांती (55 वर्षीय पुरूष)चावराडीह गांवसे
4)जसकान मुर्मु (30 वर्षीय युवक)
5)लखी महतो (34 वर्षीय पुरुष) बाना गांव से
6)बिंदु महतो (55 वर्षीय महिला) बाना गांव से