विश्व स्वयंसेवी दिवस के अवसर पर क्लीन विलेज ग्रीन विलेज एवं
कैच दि रैन युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन….
सरायकेला। विश्व स्वयंसेवी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावां के तत्वाधान युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम क्लीन विलेज ग्रीन विलेज एवं कैच दि रैन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कार्यालय परिसर सामुदायिक भवन में आयोजित उक्त युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ साधनसेवी रंजीत आचार्या, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक श्याम प्रमाणिक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एपीआरओ शुभा उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि स्वच्छता को प्रतिदिन की आदतों में शामिल करना है। इसके लिए युवाओं को जनांदोलन के रूप में कार्य करना है। राष्ट्रीय जल मिशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं महत्वकांक्षी योजना कैच दि रैन की जानकारी देते हुए युवाओं से अपील किया गया कि सभी अपने अपने घरों से ही जल संचय की शुरुआत करें। मौके पर युवाओं को जल संचय के लिए शपथ ग्रहण भी करवाया गया। कार्यक्रम में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज एवं कैच दि रैन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रामचंद्र राव ने किया।