Spread the love

सरायकेला : सरायकेला के सदर अस्पताल में भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारो ने मंगलवार को शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में आयोजित कलाकारो ने नुक्कड़ नाटक कर कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करने की अपील की। कलाकारो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को कोरोना से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने व परिवार नियोजन अपनाने की सुपर संदेश दिया। सिविल सर्जन ने कलाकारो को निर्देश देते हुए कहा वे ग्रामीण क्षेत्रो में टीका से वंचित योग्य लोगो को कोविड टीका लेने को लेकर विशेष रुप से जागरुक करे। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया लोक कल्याण संस्थान के कलाकार जिले के सभी प्रखंडो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को कोरोना टीका लेने,कोविड गाइडलाइन का पालन करने व परिवार नियोजन अपनाने के लिए लोगो को प्रेरित करेंगे। मौके पर एसीएमओ डॉ प्रदीप पति,सदर अस्पताल के डॉ बरियल मार्डी, डीपीएम निर्मल कुमार व डॉ अनिर्बन महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

You missed