30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन….
सरायकेला। सरायकेला स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में एलडीएम सरायकेला बीरेंद्र कुमार सीट एवं संस्थान की निदेशक निशा रानी किडो तुम्हारा सभी सफल प्रशिक्षण प्राप्त 25 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर संस्थान के फैकेल्टी शैलेंद्र गोप, कार्यालय सहायक दिलीप आचार्या, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो एवं सुरेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
