Spread the love

जिप सदस्य ओम प्रकाश लायेक ने फुटबॉल खिलाड़ियों को दिए फुटबॉल….

सरायकेला। जिला जिला परिषद ओम प्रकाश लायेक द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रदान किया गया। इस अवसर पर चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु पंचायत के भुईयाडीह स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों को फुटबॉल देते हुए लगन के साथ अभ्यास कर क्षेत्र एवं जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर फुटबॉल खिलाड़ी विवेक सिंह, राहुल लायेक, विशाल सिंह, प्रदीप लायेक, विष्णु सिंह एवं चंद्रशेखर लायेक सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।