विधायक ने पारगाना बाबा स्व0 नकुल बेसरा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन
पातकुम दिशोम मांझी पारगना बाबा जन्मजंयती पर शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड के टीकर स्थित स्व नकुल बेसरा के मूर्ति पर विधायक सविता महतो ने माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान विधायक ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विजेता उपविजेता को अपने हाथों से पुरस्कृत किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि स्व नकुल बेसरा जी द्वारा समाज के अहम योगदान को कभी भुलायी नहीं जा सकता। इस दौरान विधायक ने कहा हर साल की भांति इस साल भी स्वर्गीय नकुल बेसरा का जयंती मनाया गया। उन्होंने कहा विधायक निधि से स्वर्गीय नकुल बेसरा के मूर्ति के समक्ष साढ़े दस लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा, श्यामल मार्डी, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता सुधीर किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सुदामा हेम्ब्रम, किशुन किस्कू, अमित सिन्हा, पशुपति बागची, सुशील दास, दीपक राय, सुर्जन स्वासी, मधु गोप,सर्वेश्वर महतो, सोमाय टुडू,आदि ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
