Spread the love

पहली जनवरी शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खरसावां विधायक एवं

उपायुक्त ने किया शहीद पार्क का निरीक्षण

सरायकेला। खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष पहली जनवरी को मनाए जाने वाले शहीद दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण का आगमन होगा। इस दिवस की तैयारी और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई के साथ उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार एवं सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने संयुक्त रुप से खरसावां शहीद पार्क का निरीक्षण किया। जिसमें शहीद पार्क में किए जा रहे साफ सफाई, रंग रोगन एवं आवश्यक विधि व्यवस्था संधारण का निरीक्षण किया गया। मौके पर पार्क की साफ-सफाई एवं रंग रोगन तथा ग्रीनरी के कार्य को ससमय पूरा करने और अन्य सुविधाओं की तैयारियां ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त ने बताया कि पूर्व के निरीक्षण के आलोक में पार्क की साफ-सफाई काफी हद तक कर ली गई है। रंग रोगन इत्यादि के कार्य में तेजी से किए जा रहे हैं। जिसे समिति सदस्य एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से खरसावां शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 150000000 का एस्टीमेट तैयार किया गया है। जिसमें गेस्ट हाउस से लेकर पार्क, पुस्तकालय, वॉल पेंटिंग, पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं तक संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा पाठ एवं प्रथा तथा लोक आस्था के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ करें। जिसके पूरा होते ही पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सहित स्थानीय मुखिया एवं समिति सदस्य तथा अन्य जन उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed