Spread the love

स्वतंत्रता सेनानियों का सर्वेक्षण कर प्रकाशित करेगी अभाविप

सरायकेला। सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वेक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किए गए उक्त कार्यशाला मैं मुख्य रूप से उपस्थित रहे विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अभाविप द्वारा अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों का सर्वेक्षण कर उनके जीवन को प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए आगामी 16 से 22 दिसंबर तक स्वतंत्रता सेनानियों के गांव-गांव में जाकर उनकी जानकारी हासिल की जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक शांतनु चक्रवर्ती, विभाग संयोजक वकील बारीक, जिला संयोजक लक्ष्मण महतो, छात्र संघ संयुक्त सचिव सिंघराय टूडू, महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष रोशन महतो, झंटू महतो, शंकर महतो, भास्कर महतो, अजय ज्योतिषी, जगन्नाथ महतो, आकाश महतो, निशांत साहू, कमल, कौशल, राहुल, प्रद्युम्न, पांडू बेसरा एवं जागरण माझी मुख्य रूप से कार्यशाला में उपस्थित रहे।
Advertisements

You missed