धान क्रय केंद्र का उद्घाटन आज
मुरी :- प्रखंड परिसर स्थित सिल्ली लैम्पस में बुधवार को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन विधायक सुदेश महतो करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सिल्ली लैम्पस के रमजान मोमिन ने सभी लैम्पस के सदस्यों एवं किसानों को समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
