तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पू को पीछे मारी टक्कर, टेम्पू पर सवार तीन लोग घायल
चांडिल(कल्याण पात्र) चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 टाटा रांची मार्ग के घोड़ानेगी के समीप चौका से चांडिल की ओर जा रही सवारी टेम्पू को तेज रफ्तार के पीछे से धान लदा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टेम्पू एवं धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पालटी हो गई।टेम्पू सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। सड़क दुर्घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और सभी घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
