Spread the love

विस्थापितों की जमीन पर गैर विस्थापितों का अतिक्रमण हटेगा,

स्वर्णरेखा परियोजना पुनर्वासस्थल अपर निदेशक ने किया निरीक्षण….

सरायकेला। स्वर्णरेखा परियोजना पुनर्वासस्थल की अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने चांडिल कपाली ब्लॉक ए का निरीक्षण किया। मापक के साथ निरीक्षण के दौरान कांदरबेड़ा दोमुहानी सोनारी रोड के किनारे विस्थापित स्थल की जमीन पर गैर विस्थापितों द्वारा कब्जे को देखा गया। अपर निदेशक ने बताया कि स्वर्णरेखा परियोजना पुनर्वास के पदाधिकारी के साथ ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है। जिसके बाद सूची तैयार कर अतिक्रमण हटाने के लिए चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कपाली क्षेत्र में कुल 160 प्लॉट में मात्र अब तक 80 विस्थापितों को जमीन आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि गैर विस्थापित के द्वारा जमीन पर कब्जा से मुक्त करने के लिए स्वर्णरेखा परियोजना पुनर्वास तैयारी कर रही है। वही बताया जा रहा है कि जमीन दलाल भी बड़े पैमाने पर उक्त क्षेत्र में सक्रिय हैं। जो औने पौने दाम में विस्थापित स्थल की जमीनों को बेच रहे हैं।
Advertisements

You missed