एक सप्ताह पहले लापता वृद्धा की सिर कटी लाश बोरे में भरकर
पेड़ से लटकती हुई मिली,क्षेत्र में सनसनी….
सरायकेला। जिले में एक ओर जहां डायन प्रताड़ना से संघर्ष के लिए पद्मश्री जैसे राष्ट्रीय सम्मान मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डायन प्रताड़ना से हत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं। कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराबेड़ा गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुई एक बुजुर्ग 70 वर्षीय महिला पागे उर्फ गुरबारी सरदार का सिर कटा शव चोरपाडिया के पेंड से बोरे में भरा मिला। महिला की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर कर दी गई। मामला डायन होने के संदेह का बताया जा रहा है।
Advertisements
Advertisements
मृतक महिला की पहचान कुचाई के सुराबेड़ा गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पागे उर्फ गुरूवारी सरदार, पति-सोमा सरदार के रूप में हुई। गुरूवार को इसकी सूचना पाकर कुचाई पुलिस घटना स्थल पहुची और सर कटी बुजूर्ग महिला का सर बोरे में लिपटा एक पेड और धड झाडियों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल के झाडियों से साड़ी और खून के धब्बा मिले हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। मृतक पागे उर्फ गुरूवारी सरदार के पति सोमा सरदार के अनुसार विगत 7 दिसबंर को शाम 4 बजे से कुचाई के सुराबेड़ा गांव निवासी सोमा सरदार की पत्नी पागे उर्फ गुरूवारी सरदार अपने घर के लगभग 100 मीटर दूरी पर इमली पेड के नीचे संतरा बेचकर लौट रही थी। इसी समय रास्ते से ही महिला लापता थी। लगभग एक सप्ताह बाद गुरूवार को सुबह 10:00 कुचाई के चोरपाडिया स्थित एकलव्य आश्रम विधालय से लगभग 100 मीटर दूर एक पेंड पर बुजुर्ग महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया। महिला का शव बोरे में भरकर पेंड पर रखा था। जबकि महिला का धड झाडी में पड़ा मिला। घटना स्थल के झाडियों से महिला का साड़ी और उसके खून के धब्बा मिला। झाडियों से सिर कटा शव मिलनें से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका के बेटा डोमन सरदार ने भी डायन के आरोप में हत्या करने की बात कही। कुचाई पुलिस ने भी चोरपाडियों सिर कटी महिला की लाश मिलने की बाते कही। साथ ही हत्या मामले की जांच में जुटी है।
बताते चलें कि मृतका पागे की पति सोमा सरदार ने इस संबंध में कुचाई थाने और पुलिस अधीक्षक को भी लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि गांव का ही 25 वर्षीय नरेन सामड ने उनकी पत्नी पागे को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था। और उसे डायन बताकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने बीमार बच्ची को ठीक करने को कहा था। जीत के बाद से पागे सरदार गायब थी। नरेन ने उसी दिन सोमा की बहन चिकनी सरदार के घर जाकर उसे डायन बताते हुए गला दबाकर मारने का प्रयास किया था। पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में वृद्ध सोमा ने बताया है कि उनकी पत्नी और बहन को पहले भी नरेन डायन कहकर आरोप लगा चुका था। उन्होंने आशंका जताई थी कि नरेन उनकी पत्नी पागे की हत्या कर कहीं गायब कर दिया है। वही पोस्टमार्टम कराने सरायकेला पहुंचे मृतका पागे के बेटे डोमन सरदार और उसकी पत्नी ने कहा है कि पिताजी द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। और नरेन आज भी गांव में घूम रहा है।