Spread the love

दिवंगत कलाकारों के सम्मान में उत्कल युवा मंच 19 को करेगी श्रद्धांजलि समारोह

दिवंगत कलाकारों के सम्मान में उत्कल युवा मंच 19 को करेगी श्रद्धांजलि समारोह।

सरायकेला: उत्कल युवा मंच द्वारा कलानगरी सरायकेला के दिवंगत कलाकारो के सम्मान में 19 दिसंबर को नगर के इंदटांडी स्थित मैरेज हॉल में श्रद्वांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए वरीय कलाकार सह उत्कल युवा मंच के सदस्य रुपेश साहू ने बताया कि श्रद्वांजलि समारोह का आयोजन पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरु होगा। जिसमें सरायकेला ओडिया नाटक के प्रख्यात दिवंगत कलाकारो को श्रद्वांजलि दी जाएगी। साथ ही उनके परिजनो को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर दिवंगत कलाकारों की याद में प्रसिद्ध ओड़िया नाटक का मंचन भी किया जाएगा। उत्कल युवा मंच द्वारा सरायकेला के सभी कला प्रेमी व कलाकारो से इस श्रद्वांजलि समारोह में उपस्थित होने की अपील किया गया है।

में 19 दिसंबर को नगर के इंदटांडी स्थित मैरेज हॉल में श्रद्वांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए वरीय कलाकार सह उत्कल युवा मंच के सदस्य रुपेश साहू ने बताया कि श्रद्वांजलि समारोह का आयोजन पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरु होगा। जिसमें सरायकेला ओडिया नाटक के प्रख्यात दिवंगत कलाकारो को श्रद्वांजलि दी जाएगी। साथ ही उनके परिजनो को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर दिवंगत कलाकारों की याद में प्रसिद्ध ओड़िया नाटक का मंचन भी किया जाएगा। उत्कल युवा मंच द्वारा सरायकेला के सभी कला प्रेमी व कलाकारो से इस श्रद्वांजलि समारोह में उपस्थित होने की अपील किया गया है।

Advertisements

You missed