Spread the love

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत छोटा दावना पंचायत के जुरगुड़िया में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया। जेएमकेसी जुरगुड़िया के तत्वधान आयोजित उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एनबीसी बालीडीह को टॉप टाइगर ने हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता। जबकि कुमारडूंगरी उड़ीसा की टीम तीसरे स्थान पर, सरजामडीह फुटबॉल क्लब की टीम चौथे स्थान पर और मेलगांडीह नगर सिंदरी की टीम टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रही। समापन पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हाईएस्ट स्कोर के लिए फुटबॉलर देवराज हांसदा, मैन ऑफ द सीरीज के लिए फुटबॉलर विशाल और सर्वाधिक अनुसूचित टीम के लिए बालीडीह टीम को पुरस्कृत किया गया। दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में जिला सहित अन्य जिलों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। मौके पर आयोजक क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।