Spread the love

10.45 ग्राम ब्राउन शुगर

के साथ उड़ीसा के

मयूरभंज निवासी शेख शेर

अली को आरआईटी

पुलिस ने किया गिरफ्तार,

सरगना तक पहुंचने की

तैयारी…..

सरायकेला। जिले में ब्राउन शुगर नशे के कारोबार पर नियंत्रण लगाने को लेकर आरआईटी पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है।

 

इसके तहत आरआईटी पुलिस ने लगभग ₹500000 बाजार मूल्य की 10.45 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ उड़ीसा के मयूरभंज निवासी शेख शेर अली को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि संध्या गस्ती के दौरान आरआईटी पुलिस ने खरकाई नदी के किनारे कुलूपटांगा के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में बैठा हुआ देखा। जो पुलिस के गश्ती दल को देखकर भागने लगा। जिसे गश्ती दल द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से हेलमेट में छिपाकर रखे गए उक्त ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

जिसके साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी की मोटरसाइकिल और नोकिया कंपनी का मोबाइल भी जप्त कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में 28 वर्षीय युवक शेख शेर अली ने बताया कि वह उड़ीसा से ब्राउन शुगर लेकर जमशेदपुर मानगो के जियाउल उर्फ वशिष्ठा को बेचने आया है। एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ जिले का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है। और गिरफ्त में आए युवक से पूछताछ के क्रम में कई सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही उड़ीसा पुलिस के सहयोग से इस कारोबार के तह तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

बताते चलें कि जिले में अब तक इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी नहीं हुई थी। और ना ही बड़ा सप्लायर हाथ लगा था। इसे लेकर जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। गिरफ्तारी एवं गश्ती दल में शामिल आरआईटी थाना कि पुलिस अवर निरीक्षक बिरसा कुजूर, हवलदार आसित महतो, आरक्षी कन्हैया प्रजापति, आरक्षी शब्बीर आकिब अंसारी एवं हवलदार राजेश्वर महतो को इस कामयाबी के लिए पुरस्कृत किए जाने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही है।

Advertisements

You missed