जगन्नाथ श्री मंदिर में भक्तो के बीच हुआ प्रसाद का वितरण…..
सरायकेला। सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर में रविवार को पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो भक्त श्रद्वालु महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना व दर्शन कर सुख,शांति एवं समृद्वि की मंगल कामना किए। इस अवसर पर जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा भक्त श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद के रुप में खीर खिचड़ी का वितरण किया गया। भक्त श्रद्वालु मंदिर परिसर में सामुहिक रुप से प्रसाद का सेवन किये। पूजा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष सुदीप पट्टनायक,मार्गदर्शक मंडली के सदस्य सुधीर चंद्र दास,बादल दुबे,चंद्र शेखर कर,कोल्हु महापात्र,परशुराम कवि,गोलक बिहारी,दुखुराम साहू व अजय सतपती समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
