डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से सिया खरसावां शहीद पार्क और हेलीपैड का निरीक्षण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा।
सरायकेला। खरसावां मे 1 जनवरी 2022 को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा सहित कई मंत्री व विधायक शहीदों के मंजार पर शीश झुकाने आनें की संभावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पुनः सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश, एडीसी सुबोध कुमार ने खरसावां शहीद पार्क तैयारी का निरीक्षण कर कई दिशा निदेश दिया। इसके अलावे खरसावां पथ निरीक्षण भवन, बेहरासाई स्थित हेलीपैड मैदान सहित खरसावां के अर्जुन स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके अलावे शहीद स्मारक समिति खरसावां के लोगों से भी मुलाकात कर शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी पर जानकारी ली। मौके पर श्री राजकमल ने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारी जारी है। इसकी समीक्षा की गई। शहीद दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चैबंध रहेगी। सुरक्षा दुष्टिकोण से विभिन्न्ा स्थानों पर मजिस्टेट व पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। किसी को कोई तकलीफ न हो। समाज के लोगों का काफी सहयोग दिया है। वे आश्वस्त किया कि शहीद दिवस पर विधि-व्यवस्था बनाये रखेगे। साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करेगे। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीओ खरसावां बीडीओं गौतम कुमार, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, आमदा ओपी प्रभारी मो0 नौशाद, प्रमुख नांगी जामुदा, उप प्रमुख अमित कैशरी, मुखिया मंजू बोदरा, दामोदर हांसदा, भवेश मिश्रा आदि मौजूद थे।