स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर पंचायत कार्यालय द्वारा स्कूली बच्चों के साथ निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली……
सरायकेला। आयोजित किए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में टाउन हॉल सरायकेला से शुरू की गई उक्त जन जागरूकता सह स्वच्छता रैली मुख्य सड़क मार्ग से होकर गोपबंधु चौक, नगर पंचायत कार्यालय परिसर, कालूराम चौक, थाना चौक से होते हुए कोर्ट मोड़ पहुंची।
इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं और नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा हम सब ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है, धरती माता करे पुकार आसपास का करूं सुधार, गांधी जी का यही संदेश स्वच्छ बने अपना भारत देश, हम सब का यही सपना स्वच्छ भारत हो अपना, एक नया सवेरा लाएंगे सरायकेला को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे, स्वच्छ शहर स्वस्थ शहर, स्वच्छता है महान अभियान स्वच्छता में दीजिए अपना योगदान, आओ एक कदम और बढ़ाएं सरायकेला को स्वच्छ बनाएं जैसे प्रेरक नारा दिए गए। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे किसी भी देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ सर्वेक्षण से जोड़कर टेक्नोलॉजी के माध्यम से बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन की प्रणाली के बारे में अधिक आधुनिक चीजें जाना जा सकता है। इस अवसर पर लोगों को ठंड में बने प्रदूषण के स्तर बढ़ने के कारणों के बारे में तथा बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन से होने वाले फायदों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, लिपिक मानस पटनायक, सहायक प्रह्लाद कुमार सहित कार्यालय कर्मी और स्कूली छात्र छात्रा एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
