Spread the love

चाइल्डलाइन द्वारा किया गया खुला मंच का आयोजन….

सरायकेला। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के तत्वाधान खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत भवन में खुला मंच का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के लिए खेल कूद, चित्रांकन एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों को चाइल्डलाइन की 1098 आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बच्चों के चारों अधिकारों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सभी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए स्वयंसेवक उत्तम प्रमाणिक ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए जीवन में अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के रामचंद्र सिंह मुंडा, रोमानी हांसदा, विकास दारोगा, पैरा लीगल वालंटियर बिट्टू प्रजापति, तेजस्विनी परियोजना से भवानी महत्व एवं वॉलिंटियर सुप्रिया साहदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed