Spread the love

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में हुआ शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन….

सरायकेला। पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के शुभ अवसर पर सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में सच में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, उपाध्यक्ष विश्केषन सतपथी, सचिव रमानाथ आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो एवं प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नव नामांकन, विद्यालय व्यवस्था एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई।

 

बैठक का संचालन करते हुए सचिव रमानाथ आचार्य ने कहा कि अरुण, उदय एवं प्रभात के लिए नामांकन शुरू हो चुका है। नामांकन के लिए बालपन जी का निर्माण किया जाएगा। एवं विद्यालय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और आकर्षक बनाया जाएगा। उपाध्यक्ष द्वारा कमजोर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए टिप्स दिए गए। इसी प्रकार अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समिति सदस्यों को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर शुभकामनाएं दी गई। साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने समुचित कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विद्यालय की प्रगति में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आशा व्यक्त किया गया कि आने वाले सत्र में विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगी। और नई ऊंचाई हासिल करेगी। आचार्य रंजन पति के शांति पाठ के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। मौके पर आचार्य प्रतिनिधि तुषार कांत पति सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Advertisements

You missed