जनता मिलन में उपायुक्त ने 35 फरियादियों की सुनी फरियाद…..
सरायकेला। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता मिलन आयोजित किया गया।
जिसमें उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिलेभर के दूरदराज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए तकरीबन 35 फरियादियों की समस्याएं आवेदन के माध्यम से सुनी। बारी बारी से फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवेदन से टैग कर फोन कॉल के माध्यम से उनके शिकायतों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि संबंधित मामले, आवास, सड़क एवं जल मीनार सहित अन्य कई मामले लाए गए।
