Spread the love

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला। जिले के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मानिक हांसदा के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के उपरांत grade-2 में प्रोन्नति देने तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति में 1,2,5 मिनट के विलंब को अनुपस्थित मानकर आकस्मिक अवकाश का सामान जन करने तथा वेतन काटने संबंधी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा गया। उपायुक्त ने समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उन्होंने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षकों का grade-2 में प्रोन्नति एवं बाकी समस्याओं का निराकरण के लिए मोबाइल के माध्यम से उचित निर्देशन दिए। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रधान सचिव अमित कुमार महतो, उपाध्यक्ष अजीत गोराई, सचिव गुरु प्रसाद महतो, बासुदेव महतो, जवाहर लाल महतो, सुशील कुमार एवं मनमोहन मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed