एमडीएम सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन कैंप के दूसरे दिन 32 टैब हुए अपडेट
सरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में जिले के सभी प्रखंडों के लिए आयोजित की गई एमडीएम सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन कैंप के आज दूसरे दिन कुल 32 विद्यालयों के टैब के सॉफ्टवेयर का इंस्टॉलेशन किया गया। इंस्टॉल किए गए टैब में सरायकेला प्रखंड के एक राजनगर के 24 एवं कुचाई प्रखंड से 7 विद्यालयों के टैब शामिल है. बताते चलें की टैब इंस्टॉलेशन का काम जेएपी आईटी के तहत डायमंड इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सर्विस इंजीनियरों के द्वारा किया जा रहा है.
