कार्यक्रम की सूचना या आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष से शिकायत करने का मन बनाया…..
सरायकेला। लगभग 45 दिनों तक जिले भर में चलाए गए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हो या फिर कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह में कांग्रेस पार्टी को जिला प्रशासन द्वारा महत्व नहीं दिए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक दल के नेता आलमगीर आलम करने की बात कही है।
इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कू ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि महागठबंधन की सरकार द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगभग 45 दिनों तक चलाया गया। जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ गांव गांव तक अंतिम पंक्ति के लोगों को सुविधा मिल सके। इसके लिए सरकार द्वारा विधिवत योजना बनाई गई। जिसमें जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर सीधे ग्रामीणों को लाभ दिया जा सके। परंतु जिला प्रशासन द्वारा महागठबंधन दलों को किसी भी कार्यक्रम का सूचना देना उचित नहीं समझा गया। यहां तक की कार्यक्रम के समापन समारोह विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह में भी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रखंड या नगर अध्यक्ष या किसी भी कार्यकर्ता को सूचित नहीं किया गया। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन से सावधान रहने की आवश्यकता है। जो महागठबंधन सरकार ने दरार पैदा करने की मंशा रखते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से करने की बात कहते हुए बताया गया है कि इससे कांग्रेस के कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर रविंद्र मंडल, अनादि महतो, तैयब अली और जयप्रकाश महतो मौजूद रहे।