समस्या समाधान की घोषणा पर पारा शिक्षकों मैं दौड़ी खुशी की लहर..
सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर पारा शिक्षकों के समस्या समाधान की घोषणा करने पर पारा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। एकीकृत पारा शिक्षक संघ के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष जयराज दास ने बताया है कि पारा शिक्षकों की समस्या बीते 18 वर्षों से चली आ रही है। इन 18 वर्षों में सुबे में कई सरकारें आई और गई। लेकिन किसी सरकार ने पारा शिक्षकों की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला। लेकिन अब की बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि सहित अन्य समस्या का समाधान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इस सराहनीय कदम पर पारा शिक्षक संघ उनके प्रति आभार प्रकट करता है। साथ ही सुबे के शिक्षा मंत्री को भी पारा शिक्षक संघ धन्यवाद देता है।
