जिले में कोरोना के मिले 2 नए संक्रमित; एक्टिव केस हुए 5, उपायुक्त ने की सतर्कता की अपील…..
सरायकेला। बृहस्पतिवार को जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उपायुक्त अरवा राजकमल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि बृहस्पतिवार को ट्रूनेट और आरटीपीसीआर से 938 सैंपल की जांच की गई।
जिसमें दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज गम्हरिया प्रखंड से और दूसरा मरीज चांडिल प्रखंड से मिला है। उन्होंने बताया है कि इस प्रकार जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या पांच है। नए मरीजों की पुष्टि होने के पश्चात उन्होंने जिले वासियों से कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में कोविड-19 के संक्रमित मरीज लगातार पाए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए फेस मास्क का नियमित उपयोग, सामाजिक शारीरिक दूरी बनाए रखने और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर के बुजुर्ग एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हें अनावश्यक घर से बाहर ना जाने दिया जाए। साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। ताकि अपने साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को सुरक्षित रखा जा सके।
