नेशनल रोलर स्केटिंग बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड को मिला सिल्वर मेडल…..
सरायकेला। बीते दिनों चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पहली बार झारखंड की टीम ने अंडर-11 के मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया।
खेले गए फाइनल मैच में महाराष्ट्र की टीम ने झारखंड की टीम को पराजित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड टीम के कोच पुनीत गुप्ता ने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 10 राज्यों ने भाग लिया। जिसमें झारखंड की टीम की ओर से दृश्यम, अंशुमन, श्रेष्ठ, तेजस, ध्रुवी, कृषवि एवं प्रियम ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि झारखंड को अभी तक 5 सिल्वर मिल चुके हैं। टीम की इस सफलता पर आरडी रोलर स्केटिंग अकैडमी के प्रेसिडेंट एवं संतोष सिंह ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। कोच पुनीत गुप्ता ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल की अपार संभावनाएं हैं। और अच्छा मार्ग एवं सुविधाएं मिलने से बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन कर सकते हैं।
